जवाहर नवोदय विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन,किशोरों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

जवाहर नवोदय विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन,किशोरों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय टेंवा मे किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया।

डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश पर एवं सीएमओ डॉ0 संजय कुमार के निर्देशन मे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया-l  इस आयोजन के दौरान टीम के डॉ० अरुण केशरवानी ने युवा विद्यार्थियों को अडोलसेंट उम्र के दौरान होने वाले डिप्रेशन, एंग्जायटी और डर से लड़ने का मन्त्र बताया और कहा कि खेल से मन को शांति और और एकाग्रता बनाये रखने की शक्ति मिलेगी।

डॉ० अलीमा खातून ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ युवा अवस्था मे आने वाले शरीर के बदलाव चिड़चिड़ाहाट, और विद्यार्थी जीवन मे आने वाले संघर्षो से कैसे निपटना है वो समझाया, प्रधानाचार्य विनोद त्रिपाठी के आमंत्रण पर इंजीनियर विपिन केशरवानी (IIT) ने मैथ के विद्यार्थियों को आने वाले कॉम्पीटिशन मे सफालता पाने का मन्त्र दिया और कहा की पढ़ाई करके नौकरी नहीं करें, आज के युवा बल्कि ऐसा करें की खुद बहुत से बेरोजगार युवाओ को रोजगार दे,ल।

इस दौरान जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमे अर्पिता सिंह प्रथम,अंशिका द्वितीय, लकी राजपूत तृतीय,छवि सोनी चतुर्थ, योगेश पांचवा स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान नीरज जायसवाल नेत्र रोग, रूपा देवी स्टाफ नर्स, गीता कुमारी स्टाफ नर्स,सात्विक मालवीय, आशीष मिश्रा सहित प्रधानाचार्य विनोद कुमार त्रिपाठी ने सबका आभार व्यक्त किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor