कौशाम्बी
डीएम ने डायट द्वारा आयोजित “हर घर तिरंगा” रैली को हरी झण्डी किया दिखाकर,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत डायट द्वारा आयोजित “हर घर तिरंगा” रैली को डायट मैदान से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली डायट मैदान से मंझनपुर चौराहा होते हुए डायट मैदान तक निकाली गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से आगामी 13 से 15 अगस्त तक कौशाम्बीवासियों को अपने घर पर झण्डा फहराने के प्रति जागरूक किया गया।









