कौशाम्बी,
उप कृषि निदेशक ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 64 कृषकों का दल कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट के लिए रवाना की गई बस को उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह दल पाँच दिवसों तक संस्थान में फसल सुरक्षा तकनीक, प्राकृतिक खेती, फसलों की उन्नतशील प्रजातियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के साथ पशु पालन, मत्स्य पालन एवं दुग्ध उत्पादन, पराली प्रबन्धन की नवीनतम जानकारी प्राप्त करेंगे तथा जनपद वापस आने पर अपने ग्राम एवं आस-पास के अन्य कृषकों में भी नई तकनीकी का प्रचार-प्रसार करेंगे।