कौशाम्बी:कोखराज थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों की बताए साइबर अपराधों से बचाव के तरीके,हेल्पलाइन नंबरों के प्रति किया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंघिया में मंगलवार को एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर साइबर अपराधों से बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताएं। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा फोन करने पर ओटीपी एवं एटीएम पिन इत्यादि की जानकारी साझा नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक की तरफ से भी कोई फोन कॉल नहीं आता है और ना ही फोन करने वाले बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी आपसे किसी प्रकार की बैंक खाते की जानकारी मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि ऐसे किसी व्यक्ति के द्वारा आपको या आपके परिजनों के मोबाइल पर फोन आता है तो तुरंत इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में या फिर साइबर सेल के टोल फ्री नंबर पर जानकारी देना चाहिए। इससे आप ठगी के शिकार नहीं होंगे। उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों के प्रति बच्चो को जागरूक किया।
इस दौरान सिंधिया चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।








