मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से त्रुटि रहित मतदाता सूची का है सरकार का लक्ष्य:धर्मराज मौर्य

कौशाम्बी:मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से त्रुटि रहित मतदाता सूची का है सरकार का लक्ष्य:धर्मराज मौर्य,

यूपी के कौशाम्बी जिले के विधानसभा मंझनपुर सांगठनिक मण्डल करारी के ग्राम पंचायत गुलामी में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने (SIR ) के निमित्त पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर अधिक से अधिक पात्र मतदाताओं को जुड़वाने की अपील की।

जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं से (SIR) को लेकर पार्टी कार्यकताओं से संवाद करते हुए बताया कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य देश के चुनावी प्रक्रिया में एक विशेष चरण है,जहां मतदाता सूची को पूरी तरह से अद्यतन किया जाता है। (SIR) की प्रक्रिया से प्रत्येक नागरिक को वोट डालने का अधिकार मिले और सूची में दोहराव या त्रुटियां न रहें, साथ ही कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष रमेश लोधी,अंगद कुशवाहा,शक्तिकेंद्र संयोजक गुलामीपुर,करारी,बूथ अध्यक्ष सहित सम्मानित मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor