नगर पालिका भरवारी और भवंस मेहता विद्याश्रम ने “हर घर तिरंगा” रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी और भवंस मेहता विद्याश्रम ने “हर घर तिरंगा” रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद एवम भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी द्वारा “हर घर तिरंगा” रैली निकाली गई। यह रैली नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय से भरवारी चौराहा होते हुए कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज नया बाजार तक निकाली गयी।नगर पालिका के कर्मचारियों एवम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कस्बे के लोगो को रैली के माध्यम से आगामी 13 से 15 अगस्त तक कौशाम्बीवासियों को अपने घर पर झण्डा फहराने के प्रति जागरूक किया।अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया की इस रोली का उद्देश्य लोगो तक देशभक्ति की भावना जागृत करना है,लोगो को रैली के माध्यम से जागरूक करते हुए बताया गया की तिरंगा झंडा हमारी शान है ,उन्होंने बताया की यदि किसी को यह झंडा कही पड़ा हुआ मिले तो वह उसे उठाकर सुरक्षित रखे,इसको किसी भी दशा में उल्टा न फहराया जाए।इस दौरान नगर पालिका परिषद भरवारी अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद्र,बबलू गौतम,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव, भवंस मेहता विद्याश्रम के प्रिंसिपल संजय श्रीवास्तव सहित तमाम अध्यापक एवम अध्यापिकाएं मौजूद रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor