कौशाम्बी जिला कारागार में एड्स नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,बंदियों को दी गई एड्स से होने वाली समस्याओं की जानकारी

कौशाम्बी:कौशाम्बी जिला कारागार में एड्स नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,बंदियों को दी गई एड्स से होने वाली समस्याओं की जानकारी,

यूपी के कौशाम्बी जिला कारागार में जेल अधीक्षक अजितेश मिश्रा के निर्देशन में जिला एड्स नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में DLSA सचिव तथा जिला एड्स नियंत्रण समिति से जुड़े चिकित्सकों ने बंदियों को एड्स से बचाव, फैलाव के तरीके और आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि एचआईवी/एड्स जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। कार्यक्रम के दौरान बंदियों को सुरक्षित जीवनशैली, उपचार सुविधाओं और परामर्श सेवाओं की उपलब्धता से भी अवगत कराया गया।जागरूकता सत्र के उपरांत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) ने संपूर्ण कारागार परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor