डीएम ने किसानों के पांच दिवसीय भ्रमण दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कौशाम्बी:डीएम ने किसानों के पांच दिवसीय भ्रमण दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के अन्तर्गत 64 कृषकों का दल पॉंच दिवसीय राज्य स्तरीय भ्रमण के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र गनीवॉं चित्रकूट (दीनदयाल रिसर्च इन्सीट्यूट गनीवॉं चित्रकूट) एवं उद्यमिता विद्यापीठ कर्वी चित्रकूट के लिए जाने वाले दल को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि यह दल भ्रमण कर विभिन्न फसलों की उच्च उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही पशु-पालन एवं दुग्ध उत्पादन, पराली प्रबन्धन की भी जानकारी प्राप्त करेंगे एवं प्राकृतिक खेती का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करेंगे। जनपद वापस आने पर अपने ग्राम एवं आस-पास के अन्य कृषकों में भी नई तकनीकी का प्रचार-प्रसार करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor