शिक्षण यात्रा पर निकले नौनिहालों पर सकिपा अध्यक्ष ने बरसाए फूल, खिलाया लड्डू

कौशाम्बी,

शिक्षण यात्रा पर निकले नौनिहालों पर सकिपा अध्यक्ष ने बरसाए फूल, खिलाया लड्डू,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी अध्यक्ष अजय सोनी ने बुधवार को विद्यालय जा रहे तमाम नौनिहालों पर पुष्प बरसाए और लड्डू खिलाया। इस दौरान सरस्वती माता की जय, भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए गए।कांवड़ यात्रा की तरह शिक्षण यात्रा के लिए घर से निकले दर्जनों नौनिहाल छात्रों को अजय सोनी ने निज निवास ग्राम उदहिन बुजुर्ग में रोककर उनके उपर फूल बरसाए और लड्डू खिलाया। सरकारी और निजी विद्यालयों के दर्जनों नौनिहाल छात्रों से रूबरू होते हुए अजय सोनी ने उन्हें अच्छी तरह से पढ़ाई करने एवं बड़े होकर देश के अच्छे नागरिक बनने की बात कही। आगे कहा कि आप सब बच्चे ही देश के भविष्य हो। आप सबको आगे चलकर देश का भविष्य बनाना है। आपकी रोज की शिक्षण यात्रा ही देश को नए आयाम पर ले जाएगी।इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कांवड़ यात्रा से लोगों को पुण्य की प्राप्ति होती है और शिक्षण यात्रा से ज्ञान की प्राप्ति होती है साथ ही देश का भविष्य बनता है। आजादी के 75 वें वर्ष में देश की सरकार अमृत महोत्सव का आयोजन किया है जो निश्चित ही खुशी का विषय है। ऐसे में देश के नौनिहालों को अच्छी शिक्षा देकर हम देश के सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor