मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन की एक अनूठी सामाजिक पहल की शुरुआत,टी बी मुक्त कौशाम्बी के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

कौशाम्बी:मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन की एक अनूठी सामाजिक पहल की शुरुआत,टी बी मुक्त कौशाम्बी के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन ने एक अनूठी सामाजिक पहल की शुरुआत की है, एसोसिएशन टी बी मुक्त कौशाम्बी जागरूकता अभियान चलाया है ल,यह जागरूकता अभियान के एम पी ए के द्वारा आयोजित स्पोर्ट स्टेडियम कौशाम्बी मे किये जाने वाला खेल महोत्सव है, जिसमे जिले के सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ लगभग 100 खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।

के एम पी ए जिले को तीन भागो मे विधानसभा क्षेत्र मे बाँट कर तीन टीमों का गठन डॉक्टर्स खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद किया है, जिसमे जिले के सरकारी डॉक्टर्स, प्राइवेट डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सी एच ओ, मेडिकल स्टोर संचालक, बी फार्मा, एम फार्मा के के खिलाड़ियों से सज़ी टीम बनायीं गई है, जोकि 21 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से स्पोर्ट स्टेडियम कौशाम्बी मे ओलम्पिक संघ कौशाम्बी के तत्वाधान मे आयोजित खेल महोत्सव मे ओलम्पिक की तर्ज पर 11 खेलो की प्रतियोगिता मे भाग लेंगे ।

इस प्रतियोगिता में क्रकेट, वॉलीबाल, बैडमिंटन, चेस, कैर्रोम,एवं ऐथलेटिक खेल शामिल होंगे।  कौशाम्बी को टूबेरकुलोसिस मुक्त बनाने मे अपना अहम् योगदान देंगे यह जानकारी के एम पी ए के अध्यक्ष डॉ एक़रार अहमद ने दिया

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor