कौशाम्बी: डीएम ने सचल विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ.अमित पाल ने सचल विज्ञान प्रदर्शनी बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।डीएम ने कहा कि इस प्रकार की सचल विज्ञान प्रदर्शनी से निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं जिज्ञासा उत्पन्न होगी। समाज के विकास के लिए लोगों में वैज्ञानिक सोच का होना आवश्यक है। विद्यार्थियों के लिए विज्ञान के सिद्धांतों के साथ ही उनसे संबंधित प्रयोगों की जानकारी बहुत ही अहम है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि सचल विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों एवं आम जनता के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद है। जिसमें विज्ञान संबंधी उच्च स्तर के मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं।समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने बताया कि सचल विज्ञान प्रदर्शनी में उज्जवल भविष्य के लिए ऊर्जा बचाए विषय पर आधारित 20 स्वचलित व हस्त चलित प्रदर्श (मॉडल) लगे हुए हैं, जिसको विद्यार्थी स्वयं करके सीखेंगे। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित वैज्ञानिक व्याख्यान एवं वैज्ञानिक फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सचल प्रदर्शनी बस कलेक्ट्रेट से रवाना होकर सर्वप्रथम धर्मा देवी इंटर कॉलेज में बच्चों के लिए भेजी गईं है। इसी प्रकार विभिन्न 14 विद्यालयों में प्रदर्शनी का आयोजन करते हुए 4 फरवरी को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय,भरसवा में इसका समापन किया जाएगा।
आंचलिक विज्ञान नगरी,लखनऊ के तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में हो रहे विकास के प्रति विद्यार्थियों एवं आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सचल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 9 जनवरी से 4 फरवरी के मध्य जनपद के 14 विद्यालयों में आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर वित्त एवं लेखा अधिकारी लेखाधिकारी विनय कुमार प्रजापति एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज केसरी उपस्थित रहे।








