भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय के NCC कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगो को किया जागरूक

कौशाम्बी,

भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय के NCC कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगो को किया जागरूक,

पूरे देश में देश की आजादी के 75वी वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।शासन के निर्देश एवम डीएम सुजीत कुमार और DIOS के आदेश पर भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी के NCC कैडेट्स ने हाथो मे तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली,यह तिरंगा यात्रा कालेज से चलकर पूरे भरवारी कस्बे में भ्रमण करती हुई पुनः कालेज पहुंची और कार्यक्रम का समापन किया।भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी के अध्यापक लेफ्टिनेंट अरुण सिंह के नेतृत्व में NCC कैडेट्स ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगो को देशभक्ति के प्रति जागरूक किया और देशभक्ति का जोश भरा।NCC कैडेट्स ने लोगो से हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की।NCC कैडेट्स द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा भरवारी कस्बे में भ्रमण कर वापस कालेज पहुंची और समापन किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय  के विभिन्न कक्षों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर विभिन्न कक्षों का नामकरण (यथा _   गांधी सभागार, दुर्गा भाभी प्राध्यापिका कक्ष, आजाद   प्राध्यापक कक्ष, सुभाष वाचनालय,भगत सिंह सम्मेलन भवन) किया गया। इन कार्यक्रमों में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ० प्रबोध श्रीवास्तव,  डॉ० विवेक कुमार त्रिपाठी, कैप्टन अरुण कुमार सिंह ,  डॉ० पंकज कुमार, डॉ० श्रद्धा तिवारी, डॉ० सतीश चंद्र तिवारी, डॉ०  योगेश मिश्र,  डॉ० सी०पी० श्रीवास्तव,  डॉ० राहुल राय , डॉ० दीपक कुमार, डॉ० सुमन शुक्ला  आदि उपस्थित रहे । महाविधालय परिसर को तिंरगा झंडे से सजाया गया है। महाविद्यालय के  मुख्य भवन को  तिंरगा प्रकाश लड़ियों से सुसज्जित किया गया है ।अमृत महोत्सव आयोजन की प्रभारी डॉ० श्वेता यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के  समन्वयक डॉ० धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि ने इन कार्यक्रमों का संयोजन एवं समन्वय किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor