मादक पदार्थों के सेवन से उत्पन्न होती हैं गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं:अमित मिश्र

कौशाम्बी: मादक पदार्थों के सेवन से उत्पन्न होती हैं गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएं:अमित मिश्र,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय कौशाम्बी के तत्वावधान में कृषक इंटर कॉलेज हिनौता में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई।इस जागरूकता रैली में छात्र छात्राओं ने लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले गंभीर नुकसान के बारे में जागरूक किया।

जागरूकता रैली में युवाओं को मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अमित कुमार मिश्र ने कहा कि युवा किसी भी देश की ऊर्जा और भविष्य होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। लेकिन युवाओं में नासमझी के कारण नशे की लत पैदा हो जाती है जो कि देश के लिए एक बड़ी गंभीर चुनौती है। हम जानते हैं कि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर संकल्प लें कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे ।

रैली में नशा मुक्त भारत अभियान हेतु हैंडबिल भी वितरित किया गया।रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मादक पदार्थों के सेवन से गंभीर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक समस्याएँ उत्पन्न होती हैं।नशे को न और जीवन को हां, हम सब ने मिलकर ठाना है, भारत को नशा मुक्त बनाना है’ जैसे स्लोगन भी बोले गए।युवाओं को नशा मुक्त रहने और राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए शपथ भी दिलवाई गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor