कौशाम्बी: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशामुक्त भारत एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लिए किया गया जागरूक,
यूपी के कौशाम्बी जनपद न्यायाधीश जे० पी० यादव के निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मकर संक्राति के उपलक्ष्य में प्रभाषगिरी पर्वत (पभोषा) में आयोजित मेले में आये हुए जनमानस के लिए नशामुक्त भारत एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान विषय पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस दौरान मेले में आये हुए लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए नशामुक्त भारत के लिए जागरूक किया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
नुक्कड़ नाटक के आयोजन में पराविधिक स्वयं सेवक (पी०एल०वी०) अमरदीप, ममता देवी, डॉ नरेन्द्र दिवाकर, ज्योत्सना सोनकर, मनीषा दिवाकर, सतीश सिंह एवं अमरेन्द्र प्रताप उपस्थित रहें।








