एडीएम ने फार्मर रजिस्ट्री प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,गांव गांव किसानों को करेंगे जागरूक

कौशाम्बी: एडीएम ने फार्मर रजिस्ट्री प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,गांव गांव किसानों को करेंगे जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम (वि0/रा0) शालिनी प्रभाकर ने एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत जनपद के कृषकों की शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने, कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक/प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त केवल उन्हीं किसानों के खाते में आयेगी, जिनका फार्मर रजिस्ट्री बन गयी है। किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलेगा तथा आपदा से राहत के दौरान फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से राहत प्राप्त करने मे आसानी होगी। किसानों को बीज, खाद/कृषि यन्त्रों/बैंक लोन/किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली छूट फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से आसानी से प्राप्त हो सकेंगा। भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेंगा। किसान भाई नजदीकी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor