कौशाम्बी: नए युवा मतदाता ही हमारे राष्ट्र के भाग्य विधाता:धर्मराज मौर्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद मंझनपुर कार्यालय में गोष्ठी के माध्यम से जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी ने नए और युवा मतदाताओं को सम्मानित कर मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने उपस्थित नए मतदाताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान ने प्रत्येक मतदाता को समान शक्ति प्रदान की है। मतदान का अधिकार जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने पर ही देश को सही दिशा दी जा सकती है,मतदान प्रणाली की पवित्रता की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है और किसी भी बाहरी प्रभाव को चुनावी प्रक्रिया को दूषित नहीं करने देना चाहिए।मतदान केवल एक अधिकार ही नहीं,बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है,एवं जागरूकता और ईमानदारी के साथ किया गया मतदान भारतीय लोकतंत्र और राष्ट्र को सशक्त बनाता है। 21 वीं शताब्दी में नए मतदाता राष्ट्र के भाग्य-विधाता होंगे।
इस दौरान उन्होंने नए-नवेले युवा मतदाताओं से सीधी अपील की कि वे आगामी चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करें।
इस मौके पर जिला मंत्री प्रदीप कुमार शीलू पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय,मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र साहू,मण्डल अध्यक्ष सिराथू विनय पाण्डेय,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवप्रताप मौर्य,विजय तिवारी सहित सम्मानित नव मतदाता, कार्यकर्ता उपस्थित रहें।








