सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस लाइन में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम,पुलिसकर्मियों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ

कौशाम्बी: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस लाइन में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम,पुलिसकर्मियों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ,

यूपी के कौशाम्बी जिले के रिजर्व पुलिस लाइन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में सीओ लाइन्स एवं कौशाम्बी जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तारकेश्वर मल्ल , प्रतिसार निरीक्षक देवपाल, RTC प्रभारी शिवचरण राम व प्रशिक्षुओ की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में सीओ कौशाम्बी व एआरटीओ ने प्रशिक्षुओ को यातायात नियमों की जानकारी व दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने पर मदद करने वाले को सरकार द्वारा प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करने व उन्हें विशेष अवसर पर सम्मानित किए जाने की व्यवस्था आदि के सम्बंध में जानकारी देकर यातायात नियमों को पालन करने व दूसरों को प्रेरित करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत मे सीओ कौशाम्बी द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बंध में पुलिसकर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor