कौशाम्बी: सीएमओ ने प्रतिज्ञा दिलावाकर किया स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2026 का शुभारंभ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर मनाये जाने वाले कुष्ठ निवारण दिवस पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में सीएमओ डाॅ0 संजय कुमार, जिला कुष्ठ अधिकारी डाॅ0 पी0एन0 यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एच0पी0 मणि एवं डाॅ0 सुनील सिंह, द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
सीएमओ ने डीएम का संदेश पढ़कर स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनपद कौशाम्बी को कुष्ठ मुक्त बनाने, भेदभाव नहीं करने एवं कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों से जुडे कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के पूर्ण योगदान देने की प्रतिज्ञा दिलवाकर ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2026‘‘ का शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सा इकाईयों के साथ पूरे जनपद में कुष्ठ मुक्त बनाने, भेदभाव नहीं करने एवं कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों से जुडे कलंक और भेदभाव को समाप्त और समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देगे एवं ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2026‘‘ के दौरान ग्रामसभाओं में सभी सम्बन्धित विभागों,संस्थाओं पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, महिला और बाल विकास, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गैर सरकारी संस्थान, स्वयं सहायता समूह, स्वयं सेवी संस्थानों इत्यादि के सहयोग एवं समन्वय से 30 जनवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक जनसामान्य को जागरूक किए जाने की भी अपील की।
उन्होंने वर्ष 2026 के लिए निर्धारित थीम – ‘भेदभाव समाप्त कर गरिमा सुनिश्चित करें के बारे में भी उपस्थिग लोगो को बताया।








