कौशाम्बी,
आजादी की 75वी वर्षगांठ पर BSF ने मोटरसाइकिल यात्रा निकालकर युवाओं को देश एवम BSF ज्वाइन करने के प्रति किया जागरूक,
पूरा देश आजादी की 75वी वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, देश के सभी विभाग भी आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे है,और तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित कर देश के लोगो में देश के प्रति प्रेम और देशभक्ति जगा रहे है।
इसी क्रम में देश का सीमा सुरक्षा बल (BSF) भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत युवाओं को देश के प्रति एवम BSF के प्रति आकर्षित करने के लिए 17 जांबाज पुरुष मोटर साइकिल टीम एवम 17 सीमा भवानी महिला मोटर साइकिल टीम के साथ मोटरसाइकिल यात्रा निकाली।यह मोटरसाइकिल यात्रा 01सितंबर को मेघालय के सीलांग से प्रारंभ हुई और 16 सितंबर को दिल्ली में जाकर समाप्त होगी।
मंगलवार को BSF की यह मोटरसाइकिल यात्रा 34 मोटरसाइकिल एवम 04 अधिकारियों एवम सहयोगियों के साथ प्रयागराज से चलकर कानपुर के लिए रवाना हुई ।BSF की यह मोटरसाइकिल यात्रा प्रयागराज निकली और कोखराज टोल प्लाजा से कौशाम्बी जनपद में प्रवेश किया और कोखराज सैनी होते हुए कानपुर के लिए निकल गई।