भवंस मेहता पीजी कॉलेज भरवारी मे आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में डीएम,एसपी ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक

कौशाम्बी,

भवंस मेहता पीजी कॉलेज भरवारी मे आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में डीएम,एसपी ने छात्र छात्राओं को किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में यातायात माह के अंतर्गत अनेकों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिनमे कालेज के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में भवंस मेहता पीजी महाविद्यालय भरवारी के शहीद भगत सिंह सभागार में ‘’ यातायात जागरुकता : नियम और सतर्कता ‘’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम सुजीत कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्मिलित होकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन एवं जागरुकता पर अपने-अपने विचार रखें।

मुख्य अतिथि डीएम सुजीत कुमार ने अपने उद्बोधन में यातायात व्यवस्था को मजबूत करने की बात करते हुए यातायात दुर्घटना को शून्य तक लाने की बात कही। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला यातायात पुलिस को और अधिक सतर्क और जागरूक रहने की अपील की ।

महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव के निर्देशन में महाविद्यालय केछात्र छात्राओं ने यातायात जागरूकता पर एक लघु नाटिका के माध्यम से यातायात जागरूकता के लिए महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं को प्रेरित किया। क्षेत्राधिकारी , मंझनपुर ( यातायात) योगेंद्र कृष्ण नारायण ने यातायात जागरुकता पर अपने विचार रखते हुए दुर्घटना के तीन मुख्य कारणों – नींद , नशा और तेज रफ्तार की चर्चा की।

महाविद्यालय के एन. सी. सी. के प्रभारी डॉ. ( कैप्टन ) अरुण कुमार सिंह ने एन. सी. सी. के कैडेटों एवं उपस्थित छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहने की अपील की । महाविद्यालय के एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए यातायात नियमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सी. पी. श्रीवास्तव ने किया।

कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.प्रबोध श्रीवास्तव के कुशल मार्ग निर्देशन किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव , प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रो. श्वेता यादव , प्रो.पंकज कुमार श्रीवास्तव , प्रो. उमा जयसवाल, डो. विमलेश सिंह यादव, डॉ. सतीश कुमार तिवारी, डॉ. योगेश मिश्र , डॉ. मो. आदिल, डॉ. लक्ष्मीकांत मिश्र, डॉ. अनुज कुमार तिवारी, डॉ. राहुल राय , डॉ. महेंद्र उपाध्याय, डॉ. नीति मिश्रा , डॉ. दीपक कुमार आदि ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।इस दौरान कोखराज थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह चंदेल,भरवारी चौकी प्रभारी शिवाकांत चौरसिया सहित तमाम पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor