विश्व शौचालय दिवस पर भरवारी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं और लोगो को किया गया जागरूक

कौशाम्बी,

विश्व शौचालय दिवस पर भरवारी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं और लोगो को किया गया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं एवम आम लोगो को जागरुक किया गया।कालेज के छात्र छात्राओं एवम आम लोगो को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
नगर पालिका परिषद भरवारी में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कस्बे के विभिन्न स्कूल ,कालेज,बस स्टैंड और चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता और संचारी रोग के प्रति जागरूक किया गया।

प्रयागराज से आए नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के कलाकारों ने भरवारी कस्बे के नेशनल इंटर कालेज,कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज,बस स्टैंड,सहित प्रमुख चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कालेज के छात्र छात्राओं और आम लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

कालेज में स्कूली छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछकर उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया।नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान की टीम ने कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में कलाकार पिंटू प्रयाग,कनिष्का सिंह,हेमलता साहू,प्रदीप कुमार आदि ने लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस दौरान जिला प्रोग्रामिंग मैनेजर कृष्णा यादव, नगर पालिका परिषद भरवारी के लिपिक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,मुन्नी लाल,अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor