स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 तक अभियान को ईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,कस्बे के लोगो को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

कौशाम्बी,

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 तक अभियान को ईओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,कस्बे के लोगो को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में सूखे और गीले कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन करने के लिए एक फरवरी से 31 मार्च 2023 तक तीन चरणों में चलने वाले 10 तक डोर टू डोर अभियान की शुरुआत ईओ शैलेंद्र मिश्र ने की।

ईओ शैलेंद्र मिश्रा एवम पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने 10 तक अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने नागरिकों से सुबह 10 बजे तक गीला और सूखा वेस्ट पृथक कर अपने घरों, संस्थानों से बाहर निकाल कर वेस्ट कलेक्शन गाडिय़ों को देने की अपील की।

उन्होंने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली ई रिक्शा गाडिय़ों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह जागरूकता रैली नगर पालिका कार्यालय से चलकर पूरे भरवारी नगर में भरण करते हुए पुनः कार्यालय पर समाप्त हुई।

नगर पालिका भरवारी के ईओ शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत यह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है,यह अभियान तीन चरणों में चलेगा,जिसमे पहले चरण में लोगो को इसके लिए जागरूक किया जाएगा,दूसरे चरण में हम लोग उनके बीच जाकर उन्हें प्रेरित करेंगे और तीसरे चरण में यदि लोग स्वच्छता के प्रति लापरवाह बने रहे तो उन पर दंडात्मक कार्यवाई भी करेंगे।

इस दौरान डीपीएम कृष्णा यादव,डीसी हितेश श्रीवास्तव,अमित मिश्रा, जलकल सुपरवाइजर बृजेश कुमार मिश्रा,पंकज श्रीवास्तव,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,राकेश सरोज,संजय गुप्ता ,सभी सफाई नायक सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor