कौशाम्बी,
कौशाम्बी में आयोजित हुआ रोजगार मेला,रोजगार मेले में 162 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत विकास खण्ड-कौशाम्बी में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
विकास खंड कौशाम्बी के शान्ती देवी राजन बाबू डिग्री कॉलेज पश्चिम शरीरा के परिसर में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।रोजगार मेले में 409 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 06 नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 162 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर ने किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन के0के0 राम, डीएसएम योगेन्द्र कुमार शुक्ला, डीपीएम शिव नरेश शुक्ला, प्लेसमेन्ट प्रभारी सेवायोजन विनोद सिंह एवं कौशल विकास मिशन शनी पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।








