कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिले के सभी ब्लॉक में रोजगार मेले का किया जाएगा आयोजन,देखिए कब और कहां लगेगा रोजगार मेला,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षित बेरोजगार युवकों एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने की रूचि रखने वालो के लिए ब्लाक परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन एस0आई0एस0 सिक्योरिटी सर्विसेज, लि0 द्वारा जनपद के सभी ब्लाकों में किया जाएगा।
18 अक्टूबर को ब्लॉक-सरसवां में प्रातः 10 बजे से 03 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ब्लाक-कौशाम्बी में 21 अक्टूबर, ब्लॉक-नेवादा में 24 अक्टूबर, ब्लॉक-चायल में 27 अक्टूबर, ब्लॉक-कड़ा में 28 अक्टूबर,ब्लॉक-सिराथू में 29 अक्टूबर,ब्लॉक-मूरतगंज में 30 अक्टूबर एवं ब्लॉक-मंझनपुर में 31 अक्टूबर 2025 को 10 बजे से 03 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी प्रशांत ने देते हुए बताया कि कंपनी द्वारा पंजीयन शुल्क 350.00 (तीन सौ पचास रू0) एवं चयन के उपरांत प्रशिक्षण शुल्क रू0 10500.00 (जिसमें 02 सेट यूनीफार्म, पी0टी0 सूज, 02 सेट टी शर्ट, 02 सेट मोजे, जैकेट, 01 माह रहना खाना इत्यादि) लिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन करते हुए प्रतिभाग कर सकते हैं।