कौशाम्बी
सिराथू तहसील के बम्हरौली ग्राम सभा में लगातार हो रही भारी बारिश से एक कच्चा मकान पानी की सीलन से भरभरा कर गिर गया। इससे मकान के अंदर रखी गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया ।घर गिरने से सामान नष्ट होने के कारण परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया। बम्हरौली निवासी राम दुलारे पुत्र प्रहलाद पासी का भारी बारिश से मंगलवार की दोपहर बाद पानी की सीलन से कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इससे घर के अंदर रखी गृहस्थी अनाज,बिस्तर व खटिया चारपाई सब नष्ट हो गए ।घटना की सूचना तहसील राजस्व कर्मचारियों को दी गई लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा ।पीड़ित परिवार ने उप जिला अधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम से मामले की जांच करा कर मदद की मांग किया है।