कौशाम्बी
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में ग्राम घोसरा मजरा पूरब शरीरा में एक चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी समेत पार्टी के कई नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। चौपाल में क्षेत्रीय किसानों ने आवारा पशुओं की समस्या से फसलों के हो रहे नुकसान की शिकायत प्रेम चन्द्र केसरवानी से की। ग्राम घोसरा के ही विजय सिंह लोधी ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या से परेशान हम किसान लोग दिन रात अपने अपने खेतों की रखवाली करने को विवश हैं। बावजूद इसके आवारा पशुओं से फसलों का नुकसान होता रहता है। इसी तरह एक अन्य किसान राधेश्याम लोधी ने बताया कि बड़ी लागत और मेहनत, मशक्कत से हम लोग खरीफ की फसल बोए हैं लेकिन आवारा पशुओं के चलते सारी फसल बर्बाद हो रही है और कोई सुनने वाला नहीं है।किसानों की आवारा पशुओं की समस्या को सुनकर समर्थ किसान पार्टी के नेता प्रेम चन्द्र केसरवानी ने जिला प्रशासन से तत्काल पूरे जिले में समुचित कदम उठाने की मांग की अन्यथा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर किसानों से वार्ता करते हुए प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कहा कि सप्ताह भर में अगर आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात नहीं दिलाया गया तो जिले के हजारों किसानों के साथ समर्थ किसान पार्टी जिला मुख्यालय में आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग की होगी। इस अवसर पर देवनाथ लोधी, मुकेश कुमार साहू, अमन कुमार, देशराज यादव, रघुनंदन सिंह, सुनील तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।