कौशाम्बी,
कौशाम्बी पहुंची PDM संस्थापक पल्लवी पटेल ने कहा राजा का बेटा नहीं करेगा कौशाम्बी में राज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में PDM संस्थापक एवं अपना दल (कमेरावादी) की वरिष्ठ नेता और सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन एक सिक्के के दो पहलू हैं। एक झूठे वादों से पिछड़ा, दलित, मुसलमान को लूट रहा है और दूसरा बीजेपी को हराने के नाम पर राजनीति कर रहा है।दोनों ही पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) के हितैषी नहीं हैं। इनको हिस्सेदारी देने के नाम पर अंगूठा दिखा देते हैं। वह सोमवार को सिराथू क्षेत्र के गांवों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रही थीं।
डॉ. पल्लवी पटेल ने कौशाम्बी संसदीय सीट से पीडीएम प्रत्याशी बनाए गए नरेंद्र सरोज के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आगर कोई हरा सकता है तो वह आम आदमी है। क्योंकि, आम लोगों की रगों में ईमान और मेहनत का खून है। यहां के लोग राजा के बेटा को राजा नहीं चुनेंगे। कहा कि आम आदमी के आंदोलन की पूर्ण शुद्धता का नाम पीडीएम है। इसलिए पिछड़ा, दलित और मुस्लिम सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ें। निश्चित तौर पर एकजुटता का सार्थक परिणाम सामने आएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्री जिन्हें मंच से सीधा बताते हैं, जिसके लिए वोट की अपील करते हैं और जिसे बड़ा आदमी बनाने की बात करते हैं, उसकी हरकत किसी से छिपी नहीं है। जमीन पर कब्जे से लेकर विभिन्न समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी तक के वीडियो उनके जनता के सामने हैं।
डॉ. पल्लवी पटेल कौशाम्बी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को पहले दिन उन्होंने सिराथू क्षेत्र के बसवारी, इसी का पुरवा, महेशपुर गनपा, मलाक रेजमा, रमपुरवा, झंडापुर, गरीब का पूरा, पहाड़पुर आदि गांवों में नुक्कड़ सभा की।