कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से किया वर्चुवल संवाद ,दिये चुनावी टिप्स,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार दोपहर सिराथू विधानसभा क्षेत्र के बूथ, सेक्टर, शक्ति केंद्र, एवं जिला पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया, वर्चुअल संवाद के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि सिराथू विधानसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको केशव प्रसाद मौर्य समझकर चुनाव लड़े,उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता यह सोच ले कि वह खुद चुनाव लड़ रहा है डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कार्यकर्ता एक दूसरे का सहयोग करते हुए एक अच्छी रणनीति बनाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ने का प्रयास करें,वर्चुअल संवाद के दौरान डिप्टी सीएम ने अपने कार्यकर्ताओं व करीबियों से उनका कुशलक्षेम जानने के साथ सभी की बातों को भी सुना। कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से 2012 में पहली बार चुनाव में जीते थे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ,और इस बार 2022 में भी पार्टी हाईकमान ने उन्हें सिराथू से चुनाव लड़ाने का निर्णय लेते हुवे सिराथू से प्रत्याशी बनाया है,वर्चुवल संवाद में शामिल सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में अच्छा खासा उत्साह दिखा, कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बार भी उन्हें सिराथू से भारी मतों से विजई बनाकर लखनऊ भेजेंगे ।