समर्थ किसान पार्टी के शहर पश्चिमी विधानसभा प्रत्याशी ने रविवार को क्षेत्र के कई गांवों में किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन

प्रयागराज,

समर्थ किसान पार्टी के शहर पश्चिमी विधानसभा प्रत्याशी ने रविवार को क्षेत्र के कई गांवों में किया जनसंपर्क, मांगा समर्थन,

समर्थ किसान पार्टी के प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा से प्रत्याशी आदित्य सिंह पटेल रविवार को सल्लाहपुर, मंदर मोड़, मंदर गांव, कटहुला आदि क्षेत्र का दौरा किया और लोगों से विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील की। इस दौरान लोगों ने भी उन्हें समर्थन करने का भरोसा दिलाया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों से वार्ता करते हुए आदित्य सिंह पटेल ने किसानों के मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही। इस बीच लोगों ने आवारा पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान के बाबत चर्चा की। किसानों ने बताया कि आवारा पशुओं से खेतों की रखवाली करने के लिए हम लोग रात दिन खेतों में रखवाली करने पर विवश हैं।

किसानों की बातें सुनकर आदित्य सिंह पटेल ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने मुझे शहर पश्चिमी विधानसभा से विधायक बनाया तो मै आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा। मैं किसान का बेटा हूं और मै किसानों का दर्द जानता हूं। मै पूरी शिद्दत से किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाउंगा। आदित्य सिंह पटेल ने आवारा पशुओं की समस्या के लिए मौजदा प्रदेश सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते आज किसान परेशान हैं और आने वाले चुनाव में किसान इसका हिसाब चुकता करेंगे। इस दौरान मनोज, अजय सोनी, पवन मिश्रा, एड गोरेलाल, बंसल यादव, शुभम दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor