लखनऊ,
भाजपा ने 17 यूपी विधानसभा प्रत्याशियों की सूची की जारी,
भाजपा ने 17 यूपी विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की है,भाजपा ने लखनऊ के सरोजनीनगर डॉ राज राजेश्वर सिंह को टिकट, ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से प्रत्याशी, लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन प्रत्याशी, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव को टिकट, मोहनलालगंज अमरेश कुमार, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्या, जहानाबाद से राजेंद्र पटेल, बीकेटी से योगेश शुक्ला प्रत्याशी, मोहनलालगंज अमरेश कुमार प्रत्याशी घोषित, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्या बीजेपी प्रत्याशी, जहानाबाद से राजेंद्र पटेल,गौरीगंज से चंद्रप्रकाश मिश्रा, चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को टिकट, महोली से शशांक त्रिवेदी,सीतापुर से राकेश राठौर गुरु, सिधौली से मनीष रावत बीजेपी प्रत्याशी घोषित, भगवंतनगर से ह्रदय नारायण दीक्षित का टिकट कटा, स्पीकर ह्रदय नारायण की जगह आशुतोष शुक्ला, मलिहाबाद से जया देवी को बीजेपी का टिकट।