कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दिनों के भ्रमण के लिए आएंगे सिराथू,करेंगे जनसभा,
यूपी के डिप्टी सीएम एवम सिराथू से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय भ्रमण के लिए अपने गृह नगर सिराथू आएंगे।डिप्टी सीएम 12 फरवरी को सुबह सिराथू आएंगे।डिप्टी सीएम सुबह 9:30 बजे सिराथू के रामपुर धमावा स्थित त्यागी बाबा के आश्रम में पहुचकर दर्शन करेंगे,उसके बाद सिराथू,कशिया,कड़ा और अझुवा मंडल में कई स्थानों पर चुनावी जनसभा करेंगे।