कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी ने सिराथू क्षेत्र में जनसंपर्क कर ग्रामीणो से मांगा समर्थन,
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कौशाम्बी जिले की सिराथू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में उनकी पत्नी राजकुमारी देवी अपनी महिला टोली के साथ लगातार जनसंपर्क कर रही है और अपने पति के लिए वोट मांग रही है।इसी क्रम में डिप्टी सीएम की पत्नी ने अपनी महिला टोली के साथ शुक्रवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के लेहदरी, अंबाई बुजुर्ग, ताजमल्लहन , गोविंदपुर, तिवारी का पुरवा, होरी का पुरवा, भग्गू का पुरवा, रुकुनपुर, चकसहायपुर, कंथूआ, अफजलपुर सातों, मल्हन का पूरा, गांव में महिलाओं की टोली के साथ किया जनसंपर्क किया और जनसमर्थंन मांगा।









