कौशाम्बी,
रात के अंधेरे में चुनाव प्रचार कर रही सपा प्रत्याशी को पुलिस ने रोका,गाड़ी की जांच के बाद हिदायत देकर छोड़ा,
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव का चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम से थम चुका है,इसके बावजूद सिराथू से सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल विजयीपुर गांव में रात के अंधेरे में गाड़ियों से प्रचार कर रही थी,रात में प्रचार की सूचना पर सीओ सिराथु ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पलवी पटेल को विजयीपुर गांव में ही रोक लिया और उनकी गाड़ियों की जांच की,गाड़ियों की तलाशी के बाद पल्लवी पटेल को कड़ी हिदायत देते हुए यह कह कर पुलिस ने छोड़ दिया कि कल शाम 5:बजे ही प्रचार का समय समाप्त हो चुका है, उसके बाद आप प्रचार नहीं कर सकती हैं,पुलिस ने दोनों गाड़ियों की तलाशी लेने के बाद छोड़ दिया। विजयीपुर गांव में भाजपा समर्थक भी भारी संख्या में इकट्ठा हो गए थे, पुलिस किसी तरह गांव से पल्लवी पटेल को गांव से ले आई और उन्हें जाने दिया।सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल द्वारा गाड़ियों के काफिले के साथ प्रचार करने की सूचना मिली थी जिसपर सैनी पुलिस विजयीपुर गांव पहुची,जहां कुछ गाड़िया इधर उधर चली गई जबकि दो गाड़िया मिली,जिनकी तलाशी ली गई,चुनाव आयोग के निर्देश पर मात्र एक वाहन ही प्रत्याशी के प्रयोग में लाने की जानकारी उन्हें दी गई,गाड़ियों की तलाशी की गई,गाड़ियों में कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नही हुई,जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।