सवर्णों पर सांसद के विवादित बयान के वीडियो पर सांसद ने मांगी माफी

कौशाम्बी,

सवर्णों पर सांसद के विवादित बयान के वीडियो पर सांसद ने मांगी माफी,

अपने विवादित बयान पर चर्चित रहने वाले कौशाम्बी सांसद का सवर्णों पर एक विवादित बयान का वीडियो वायरल होते ही कौशाम्बी के सवर्णों में बहुत आक्रोश फैल गया।ब्राह्मण,क्षत्रिय और वैश्य को मुगलो की संतान कहने वाले सांसद के बयान के बाद कौशाम्बी में ब्राह्मण सभा और वैश्य समाज मे सांसद का जमकर विरोध हो रहा है।एक पूर्व भी सांसद ने ब्राह्मण समाज के लिए “घी देत एक विशेष जाती नरियाय ” के बयान पर जिले सहित प्रदेश में बवाल हुआ था,जिसके बाद सांसद ने माफी मांगी थी,वही वाराणसी में सवर्णों पर विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कौशाम्बी जिले में सांसद की थू थू हो रही है।सवर्ण समाज में आक्रोश के बाद सांसद ने फिर एक बार अपने बयान पर माफी मांगी है।सांड ने अपनी माफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।सांसद के माफीनामा के वीडियो पर सवर्ण समाज की क्या प्रतिक्रिया आती है यह तो समय बताएगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor