जूनियर शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न, बीरेंद्र शंकर अध्यक्ष व महामंत्री बने अरुण मिश्रा

कौशाम्बी,

जूनियर शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न,बीरेंद्र शंकर अध्यक्ष व महामंत्री बने अरुण मिश्रा

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर शिक्षक संघ का चुनाव कड़ा ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय अझुवा में गुरुवार को संपन्न हुआ । चुनाव संपन्न कराने के लिए मूरतगंज से पर्यवेक्षक के रूप में आये शिक्षक संघ के अध्यक्ष रत्नेश यादव व कौशांबी ब्लाक से आये कमलेश त्रिपाठी ने बताया कि कड़ा ब्लाक के कार्यकारिणी के गठन के लिए पूर्व में दी गई सूचना के अनुसार प्रातः दस बजे साढ़े ग्यारह बजे तक नामांकन प्रक्रिया का समय रखा गया था उसके बाद मतदान की प्रक्रिया होनी थी लेकिन तय समय तक प्रस्तावित सभी पदों के लिए मात्र एक एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुए जो जांच के उपरांत सत्य पाए गए । किसी भी पद पर और नामांकन न होने की दशा में सभी पदों के लिए सबको निर्विरोध जीत की घोषणा की गई । जिसमें अध्यक्ष के रूप में सौंरई बुजुर्ग के शिक्षक बीरेंद्र शंकर , महामंत्री के पद पर ननमई के अरुण मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर कानेमाई के बी डी राना वरिष्ठ उपाधयक्ष पद पर ख़्वाचकीमई के आनन्द नारायण पाठक, उपाध्यक्ष पद पर नासिरपुर फरीदगंज के अनिल कुमार व विजय शंकर दुबे, तथा कड़ा की कमला सोनकर,, संयुक्तमंत्री पद के लिए केसरिया की सावित्री देवी,नरसिंह पुर कछुवा की कुशलावती व एजाज अहमद तथा लेखाकार पद के लिए जयदीप सिंह चुने गए। चुनाव उपरांत पर्यवेक्षकों ने सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण के बाद महामंत्री ने उपस्थित सभी शिक्षकों आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी शिक्षक स्कूल में लगन व ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा प्रदान करें । यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी शिक्षक को अनावश्यक रूप से परेशान करता है तो संघ इसे कतई बर्दाश्त नही करेगा । शिक्षकों की हर समस्या के निदान के लिए संघ आवश्यक कदम उठाएगा ।

इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने सभी पदाधिकारियों को माला फूल पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह, कड़ा ब्लाक अध्यक्ष अफरोज आलम, प्रभाकर मिश्रा, रामकृष्ण साहू, राजेश सिंह, गौरव दुबे, सुधीर मौर्य, मनोज द्विवेदी, भरत लाल मौर्या, भोलेन्द्र वर्मा, रणविजय निषाद, जुबैर अहमद, अहमद रजा, जैनेंद्र वर्मा, संदीप त्रिपाठी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor