जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए चायल सपा विधायक पूजा पाल ने कार्यालय का किया शुभारंभ

कौशाम्बी,

जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए चायल सपा विधायक पूजा पाल ने कार्यालय का किया शुभारंभ,

यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल से सपा विधायक पूजा पाल ने जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अच्छी पहल की है। सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के लालापुर (मखऊपुर) में उन्होंने जनसुनवाई कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान विधि विधान के साथ उन्होंने हवन पूजन किया। साथ ही फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। विधायक पूजा पाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ उन्हें सदन में भेजने का काम किया है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगी साथ ही क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी।


विधानसभा चुनाव 2022 में पूजा पाल ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। उसके बाद से वह लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनका आभार व्यक्त करती रहीं। कुछ ही दिन पहले विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने पर लखनऊ में थी। इस दौरान उन्हें क्षेत्र की जनता की तमाम शिकायतें प्राप्त होती रही, जिस पर उन्होंने निर्णय लिया कि विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई कार्यालय खोलकर जनता की समस्याओं का हल कराया जाना चाहिए। इसी के तहत सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के लालापुर (मखऊपुर) में उन्होंने जनसुनवाई कार्यालय के लिए बकायदा हवन पूजन किया। फीता काटकर उद्घाटन किया। पूजा पाल ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकताओं में हमेशा रहा है। वह इससे पूर्व भी 2007 से 2017 तक इलाहाबाद शहर के पश्चिमी विधानसभा से विधायक रही। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा जनहित एवं क्षेत्र के विकास के लिए कराए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए जानकारी दी। कहा जनता की सेवा करना ही उनका मकसद है और इसके लिए वह सदैव तत्पर रहेंगी। उद्घाटन के दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, मुकीद अहमद, चंद्रबली सहित सुरेश पाल, शिव ब्रत पाल, सुग्गन पाल, आलोक यादव, प्रदीप आदि सैकड़ों सपाई मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor