कौशाम्बी,
शक्तिपीठ माता शीतला मंदिर कड़ा धाम का मंदिर प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न,उदय पंडा बने अध्यक्ष,
शक्तिपीठकड़ाधाम में गुरुवार को मन्दिर के रखरखाव के लिए होने वाले 47 पारीवाल पण्डा समाज मंदिर प्रबंध समिति का वार्षिक चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ।चुनाव में पण्डा समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री समेत विभिन्न पदों के लिए 30 लोगों ने आवेदन किया था।गुरुवार को सदस्य पद को छोड़कर शेष अन्य पदों के लिए मतदान कराया गया। संरक्षक मंडल की देखरेख में सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति के पश्चात मतगणना प्रारम्भ हुई।
मतदान प्रक्रिया में 591 मतदाताओं के सापेक्ष 522 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।एसडीएम सिराथू राहुल देव भट्ट, तहसीलदार सिराथू संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी सिराथू डॉ केजी सिंह व नायब तहसीलदार सिराथू अंकिता पाठक की निगरानी में मतगणना सम्पन्न हुई।जिसमे अध्यक्ष पद पर उदय पण्डा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी आत्म प्रकाश पण्डा को 48 मतों से पराजित कर समिति के अध्यक्ष बने।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार त्यागी, मंत्री पद पर सुधेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर रजत पण्डा, निरीक्षक पद पर जुगेश पण्डा व उपमंत्री पद पर अमित कुमार निर्वाचित हुए।संरक्षक मंडल अध्यक्ष जनार्दन पण्डा ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव लकी ड्रा द्वारा किया जाएगा।सदस्य पद पर कुल 17 लोगों ने आवेदन किया है जिसमे 9 सदस्यों को लकी ड्रा द्वारा चुना जाएगा।