निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सभा में समाज के लोगो से बीजेपी का झंडा पकड़ने की अपील की,लेकिन सभा में नही दिखे बीजेपी के लोग

कौशाम्बी,

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सभा में समाज के लोगो से बीजेपी का झंडा पकड़ने की अपील की,लेकिन सभा में नही दिखे बीजेपी के लोग,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने एक सभा को संबोधित किया। संजय निषाद समाज के लोगों के साथ जनसभा करने से पहले पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने निषाद समाज के लोगों के कल्याण के लिए सरकार की तरफ से चलने वाली तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

कौशाम्बी जिले समेत पूरे प्रदेश में डेंगू बीमारी फैलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से डेंगू गंभीर समस्या बन गई है। लेकिन जितना भी हो सकती है, उतना स्वास्थ्य विभाग या हमारी सरकार हर संभव मदद कर रही है। लोगों को जागरूक कर रही है, यह बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि यह वायरल इंफेक्शन है और वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए, हमें उससे बचाव करना बेहद जरूरी है। सरकार भी यथासंभव जहां-जहां डेंगू हो रहा है, वहां मदद कर रही है।

संजय निषाद ने कहा की समाज के लोगो की वजह  से ही आज 16 में से 11 विधायक पार्टी के बने है,समाज का उत्थान करना उन्हे आगे की लाइन में खड़ा करना ही हमारा उद्देश्य है।उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही।

संजय निषाद अपने भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निषाद समाज के महापुरुषों की मूर्ति स्थापित करना है। मंझनपुर तहसील के महेवाघाट में जल्द ही मूर्ति लगेगी। इसके लिए सहयोग राशि लिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यमुना की तराई में बसे निषाद समाज की जमीन पर बालू का पट्टा समाज के लोगों को मिलेगा, इसके लिए डीएम के यहां आवेदन दें।

उनका कार्यक्रम देर शाम तक चला। वह पूरे समय बीजेपी का गुणगान करते रहे लेकिन उनके कार्यक्रम में बीजेपी का कोई भी पदाधिकारी नहीं दिखाई दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor