उत्तर प्रदेश,
क्या हुआ जब कुर्सी के लिए मंच पर भिड़ गए पूर्व राज्य मंत्री और सपा नेता,वीडियो वायरल,
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जीवन पर आधारित गीतों के विमोचन कार्यक्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री कुर्सी को लेकर भिड़ गए। वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मंच पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। कुछ नेताओं के बीच-बचाव के बाद किसी प्रकार मामला शांत हो सका।
सपा नेताओं के विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक चर्चाओं का दौर जारी है।दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव की ओर से शहर के सिविल लाइन स्थित एक होटल में कार्यक्रम आयोजित था। मंच पर वरिष्ठ नेताओं के लिए कुर्सी लगी थी। बीच में पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी बैठे थे, जबकि निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, काशीनाथ यादव आदि के साथ पूर्व राज्य मंत्री तथा अखिल भारतीय गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास गोंड भी पहली कतार में लगी कुर्सी पर बैठे थे।
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो इसी बीच पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी वहां पहुंच गए। उन्हें आगे की कतार में बैठाने के लिए पूर्व मंत्री काशीनाथ यादव ने पूर्व मंत्री व्यास गोंड को अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए कह दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी। वायरल वीडियो में यह सुना जा सकता है, जिसमें पूर्व मंत्री काशीनाथ यादव पूर्व मंत्री व्यास गोंड से यह कह रहे हैं कि चुपचाप बैठिए नही जाइए। मंच पर मौजूद अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर किसी प्रकार मामला शांत कराया।