उत्तर प्रदेश,
यूपी में बीजेपी में बड़े बदलाव के संकेत,बदले जाएंगे सभी विभागों के अध्यक्ष, महामंत्री सहित पदाधिकारी,
यूपी में बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति के तुरंत बाद संगठन में बदलाव की तैयारी बना ली है,बीजेपी ने यूपी में दो कार्यकाल पूरा कर चुके जिलाध्यक्षों-महानगर अध्यक्षों और क्षेत्रीय अध्यक्षों को बदलने की तैयारी भी बना ली है, बाकायदा इसकी पूरी सूची भी तैयार कर ली गई है।यूपी में बीजेपी की टीम से भी 10 से ज्यादा लोग बाहर हो सकते है।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के दोबारा गठन के लिए पूरी सूची तैयार कर ली है। 23 जनवरी को दिल्ली में होने वाली बैठक में संगठन में बदलाव को लेकर मंथन किया जाएगा और इसके बाद यह सूची जारी कर दी जाएगी।
बीजेपी यूपी संगठन ने जो सूची तैयार की है, उसमें करीब 26 जिलाध्यक्ष ऐसे हैं, जो पांच साल से अधिक समय से इस पद पर बने हुए हैं। अवध क्षेत्र ही नही नहीं पश्चिम यूपी के भी कई जिला और महानगर अध्यक्ष दो कार्यकाल पूरे कर चुके हैं। कुछ जिलाध्यक्ष तो आठ या दस साल से जिलाध्यक्ष या महानगर अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय अध्यक्षों में काशी क्षेत्र के भी कई पदाधिकारी दो कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि इन सभी को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है,लेकिन मौजूदा पद से बदले जाने की तैयारी है।
सूत्रों का कहना है कि यह भी तैयारी है कि जो जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष या पदाधिकारी एमएलसी, विधायक या मंत्री बन चुके हैं, उन्हें भी बदला जाएगा। सूत्रों का कहना है कि संगठन में इस तरह के बदलाव के संकेत हाल ही में लखनऊ दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने दिए थे। उनके सुझाव पर ही यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।