कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने भरवारी में की जनसभा,पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में की मतदान की अपील

कौशाम्बी,

कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने भरवारी में की जनसभा,पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में की मतदान की अपील,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव एवम निकाय चुनाव के कौशाम्बी प्रभारी बनाए गए राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।प्रदेश महासचिव ने जनसभा में मौजूद लोगो से पार्टी प्रत्याशी सोनिया चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मुख्य अतिथि के रूप में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने कहा कि सत्तासीन पार्टी पर जमकर निशाना साधा,उन्होंने कहा कि सत्तासीन पार्टी ने खूब लूट की है,उन्होंने कहा कि हमारा अध्यक्ष बनेगा तो पूर्व चेयरमैन और पूर्व विधायक के कारनामों की जांच कराई जाएगी।AICC मेंबर तमजीद अहमद ने नगर के विकास के लिए नगर के लोगो से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।

जनसभा में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी,कांग्रेस नेत्री बीना रानी,AICC मेंबर तमजीद अहमद,शाहिद सिद्दीकी,जगदीश वैश्य,जिला कोआर्डिनेटर महमूद कुरैशी,जितेंद्र शर्मा, सरवरे आलम,नदीम अहमद,नजमुल हसन सहित तमाम कार्यकर्ता एवम सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor