कौशाम्बी,
कैबिनेट मंत्री नंदी ने भरवारी में जनसभा को किया संबोधित,पार्टी प्रत्याशी के लिए व्यापारियों से मांगा समर्थन,
यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सोमवार को अजुहा,सिराथू मंझनपुर और भरवारी में जनसभा कर व्यापारियों से पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सहयोग करने एवम जिताने की अपील की।
नगर पालिका परिषद भरवारी के एक गेस्ट हाउस में आयोजित जनसभा में मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश की सूरत बदल चुकी है। प्रदेश का विकास हुआ है। व्यापारियों को सुरक्षा मिली है और माफियाओं का सफाया हुआ है। गरीब, मजदूर, किसान के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव आया है । निकायों को मजबूत किया जा रहा है, ताकि विकास हो सके।
उन्होंने पार्टी प्रत्याशी कविता पासी को जिताने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों से संवाद भी किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन भरवारी गंगा प्रसाद केसरवानी काले,जगदीश प्रसाद शिवहरे,अभिजीत केसरवानी,ज्योति गुप्ता,अन्नू केसरवानी,एडवोकेट आशीष कुमार,एडवोकेट राम प्रकाश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।








