2024 फतह करने की तैयारी में जुटी सपा,अखिलेश यादव हर जिले में शिविर लगाकर कार्यकर्ताओ को जोड़ने का करेंगे प्रयास

उत्तर प्रदेश,

2024 फतह करने की तैयारी में जुटी सपा,अखिलेश यादव हर जिले में शिविर लगाकर कार्यकर्ताओ को जोड़ने का करेंगे प्रयास,

यूपी में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 फतह करने की तैयारी में सपा भी जुट गई है,अखिलेश यादव यूपी के हर जिले में शिविर लगाकर कार्यकर्ताओ को जोड़ने का प्रयास करेंगे।स्व.मुलायम सिंह यादव की राह पर अब अखिलेश यादव भी शिविर लगाकर  कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे।

मुलायम सिंह हमेशा से शिविर पर जोर देते थे,उन्ही के नक्शे कदम पर चलकर अखिलेश यादव अब यूपी हर जिले में जाकर शिविर लगाएंगे और कार्यकर्ता और अन्य समाज के लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे।अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे।सोमवार को गोला गोकर्णनाथ के बाद नैमिषारण्य में सपाई जुटेंगे ,और आज से गोला गोकर्णनाथ में अभियान की शुरुआत की जायेगी। इसके बाद नैमिषारण्य में कार्यकर्ताओं को जोड़ने की तैयारी की जा रही है।सपा धार्मिक स्थल के जरिए नरम हिंदुत्व का संदेश देंगे,इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता नैमिषारण्य में जुटेंगे,इस तरह की शिविर हर ज़िले में लगाने की तैयारी की जा रही है।इनके आयोजन में धार्मिक स्थलों को वरीयता दे जायेगी।

आज से गोला के देव कली से प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की जा रही है।आदर्श जनता इंटर कॉलेज में आज शिविर की शुरुआत की जायेगी,झंडा गीत,ध्वजारोहण से प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होगी।बूथ से लेकर जिला स्तर के 5 हज़ार प्रशिक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।

शिविर के पहले दिन शिवपाल सिंह यादव शिविर में शामिल होंगे,प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।6 जून को अखिलेश यादव शिविर को संबोधित करेंगे।इसके बाद 10 जून को नैमिषारण्य में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमे अखिलेश यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor