ट्रिपल मर्डर से पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल,पूर्व मंत्री ने दिया कार्यवाई और मदद का आश्वासन

कौशाम्बी,

ट्रिपल मर्डर से पीड़ित परिवार से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल,पूर्व मंत्री ने दिया कार्यवाई और मदद का आश्वासन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव में हुए ट्रिपल मर्डर के पीड़ित परिवार से सोमवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिला और पीड़ित परिवार से वारदात की कहानी और कार्रवाई की स्थिति की जानकारी ली, पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने पुलिस के रोल को पूरी घटना में गोलमाल बताया।

उन्होंने कहा कि वह पूरी घटना कि एक रिपोर्ट तैयार कर अपने नेता अखिलेश यादव को देंगे, इस घटना में उनसे कार्रवाई के लिए दबाव बनाने का अनुरोध करेंगे, यह यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद हैं और वह अब तक क्यों नहीं आए पीड़ित परिवार से मिलने। यह सवाल प्रदेश के पूर्व मंत्री ने मीडिया के जरिये प्रदेश सरकार से पूछा है।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिनूद्दीनपुर गांव में तिहरे हत्याकांड में दलित परिवार से मिलने समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को उनके घर पहुंचा। पीड़ित परिवार के मृतक होरी लाल की बेटी सूरज कली चायल विधायक पूजा पाल से लिपट कर रो पड़ीं। पीड़ित परिवार के बात कर डेलीगेशन प्रमुख पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

आरके चौधरी के मुताबिक निश्चित रूप से यह बड़ी घटना है, जिस तरह से जमीन के विवाद को लेकर दलित समाज खास तौर पर पासी समाज के लोगो को उजाड़ने की कोशिश हुई है, एफआईआर हो गई है,प्रशासन द्वारा खाली टाल-मटोल हो रहा है, हम जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करेंगे, इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए , आरोपी चाहे नामजद हो या न हो गिरफ्तारी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन से वह पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ इंसाफ दिये जाने की वह मांग करते हैं। मीडिया के जरिये उन्होंने डीइप्टू सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया कि यह जनपद उनका गांव है फिर भी अब तक वह क्यों नहीं आए। प्रतिनिधि मंडल में सपा नेता और पूर्व मंत्री आरके चौधरी, चायल विधायक पूजा पाल, दया शंकर यादव, मजीद अली, चंद्रजीत यादव, आनंद मोहन पटेल, कैलाश केसरवानी, जिंतेंद्र सरोज आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor