विपक्ष के एकजुट होने के बावजूद 2024 के चुनाव में यूपी से 80 सीट जीतेगी,500 साल बाद राम लला घर में रहेंगे:केशव प्रसाद मौर्य

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा विपक्ष के एकजुट होने के बावजूद 2024 के चुनाव में यूपी से 80 सीट जीतेगी,500 साल बाद राम लला घर में रहेंगे,

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने कौशाम्बी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राम लला 500 साल बाद घर में रहेंगे,उन्होंने कहा 2024 में तीसरी बार विपक्ष एक हो रहा है,लेकिन बीजेपी को रोक नहीं पाएंगे। डिप्टी सीएम मंगलवार को सिराथू के अथसराय गांव के चौपाल में शिरकत करने पहुंचे थे।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य दोपहर 12 बजे हवाई मार्ग से सिराथू के सयारा स्थित मां शीतला गेस्ट हाउस पहुंचे।एल, उन्होंने सबसे पहले महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया, इसके बाद जनसुनवाई में जनता की समस्या से सीधे रूबरू हुए। समस्या के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश दिया।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल जल अथसराए पहुंचेयहां उन्होंने भाजपा सरकार में आम जन समुदाय के लिए गए काम को गिनाया,डिप्टी सीएम ने कहा 2 लाख 16 हजार 800 किसानों को सम्मान निधि दी। हर जल नल योजना से लोगो के घरों में पानी पहुंचाया। कौशाम्बी सहित प्रदेश में 300 मेडिकल कालेज बना कर स्वास्थ्य सेवा बेहतर कर रहे है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया विपक्ष तीसरी बार एग्जिट हो रहा है। 2014 में एकजुट हुए तो 73 सीट जीती, 2019 में 63 सीट जीते, प्रदेश में मौजूदा समय में 66 सांसद है। 2024 के चुनाव में 80 में 80 सीट भाजपा जीतने वाली है। राम मंदिर पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि 500 साल बाद राम लला अपने घर में रहेंगे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor