कौशाम्बी,
सपाइयों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर की चायल विधायक पूजा पाल के इस्तीफे की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन विश्वास हस्ताक्षर अभियान चलाकर विधायक पूजा पाल से इस्तीफा की मांग की है।
सपाइयों का आरोप है कि चायल विधायक पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में खुलकर क्रॉस वोटिंग की है। इसी बात से नाराज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के कार्यकर्ता जन विश्वास हस्ताक्षर अभियान चलाकर बागी विधायकों से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चायल विधानसभा क्षेत्र में जन विश्वास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। इस जन विश्वास हस्ताक्षर अभियान के तहत हम जनता के बीच में जाएंगे और समाजवादी पार्टी के बागी विधायक पूजा पाल जिन्होंने समाजवादी के नीतियों को बेचने का काम किया है, उनके बारे में जनता को बताकर जागरूक करेंगे।