कौशाम्बी,
पूर्व डिप्टी सीएम ने INDI गठबंधन को बताया जली हुई भिंडी,कहा जली हुई भिंडी कोई पसंद नही करता,
यूपी के कौशाम्बी पहुंचे यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने INDI गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है,पूर्व डिप्टी सीएम ने INDI गठबंधन को जली हुई भिंडी बताया है।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा INDI अब भिंडी हो गई है,भिंडी में तेल भी कम हो रहा है,भिंडी जल गई है और जली हुई भिंडी बिलकुल बेकार हो जाती है,यह गठबंधन जली हुई रस्सी किं तरह है,रस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नही जा रही है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के CAA लागू नही किए जाने के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द सब गायब होने वाले है,जब कोई रहेगा ही नही तो लागू करना और नही करने की कोई बात ही नही है।








