कौशाम्बी,
INDIA गठबंधन की संयुक्त बैठक भरवारी में हुई सम्पन्न,कार्यकर्ताओ को चुनाव के लिए की जुट जाने की अपील,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को जिताने के लिए INDIA गठबंधन की संयुक्त बैठक समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सम्पन्न हुई । बैठक में कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय प्रकाश एवं मंझनपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक इंद्रजीत सरोज तथा दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्ष तथा कार्यकर्ता उपास्थित रहे ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार इंद्रजीत सरोज ने संबोधित करते हुए INDIA गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सरोज को जिताने की अपील की तथा विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओं के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में तन मन से लग जाने का आहवान किया तथा मजबूती से चुनाव लड़ाने को कहा । बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का निर्देश दिया तथा आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा सम्मान होगा ।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा गठबंधन प्रत्याशी को आश्वस्त किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी पूरी तन्मयता तथा ईमानदारी से गठबंधन प्रत्याशी के साथ हैं तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सरोज को भारी मतों से चुनाव जिताकर दिल्ली भेजने का काम करेंगे ।बैठक को कौशाम्बी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अज़ीम , समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव गुलाम हुसैन तथा अन्य कई नेताओं ने भी संबोधित किया ।बैठक का संचालन कांग्रेस नेता राजेन्द्र त्रिपाठी ने किया ।
बैठक में मुख्यरूप से तलत अजीम,राम बहादुर त्रिपाठी , युगल किशोर त्रिपाठी , आशीष मिश्र पप्पू , आर के मिश्रा , कौशलेश द्विवेदी , अमित द्विवेदी , देवेश श्रीवास्तव , मोहम्मद अकरम ,अलकमा उस्मानी ,नैयर रिज़वी ,लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ,सतेंद्र प्रताप सिंह ,सुशील केशरवानी , संतोष केशरवानी , मुमताज सिद्दीकी , आरिज मोहम्मद , शशि प्रताप त्रिपाठी , सुरेंद्र शुक्ला , राज नारायण पासी ,बिनोद चौधरी ,दीपक पांडेय ,अमित द्रिवेदी,अब्बान ,जगदीश ,मान सिंह पटेल,मुस्ताक अहमद,महबूब आलम सज्जू सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।