कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर जमकर बोला हमला,बोले राहुल गांधी की कुंडली में नहीं है पीएम बनने का योग,
यूपी के कौशाम्बी लोकसभा सीट से NDA गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है,डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन गरीबों, पिछड़ों और दलितों की दुश्मन है,वह गरीबों के प्रधानमंत्री को कुर्सी से हटाना चाहते है,बांग्लादेश के घुसपैठिए उनके वोट बैंक है,उन्होंने कहा कि यह वह लोग है जो माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर फातिहा पढ़ने जाते है।यह वहींलोग है जो गरीबों का खून चूसते है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी के भगोड़े है और वह रायबरेली में भी चुनाव हार रहे है,उन्हों कहा कि राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग नहीं है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 में सपा की अराजकता थी, उत्तर प्रदेश में माफियाओं का प्रदेश बन गया था। 2022 में तीनों सीट हारे,जिसका अब आपको अफसोस हो रहा होगा, 2024 के चुनाव में अफसोस न हो।इसलिए इस बार अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करे और NDA गठबंधन के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताए।