डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले,अखिलेश यादव शीशे के घर में रहते हैं बड़बोले न बने, 2024 की हार पर कहा ‘बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा’

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले,अखिलेश यादव शीशे के घर में रहते हैं बड़बोले न बने, 2024 की हार पर कहा ‘बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा’,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर अपने गृह जनपद पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पेपर लीक मामले में बड़ा बयान देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव को नसीहत दी है,डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव शीशे के घर में रहते हैं,बड़बोले ना बने। राहुल अखिलेश की जोड़ी के सवाल पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि 2017 में हमने उन्हें हराया है इस बार बिल्ली के भाग्य से छींका टूट गया है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कौशाम्बी दौरे पर आए थे। सिराथू के मां शीतला गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा की। अधिकारियों के साथ बैठक कर डिप्टी सीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता व कार्यकर्ता की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुनियोजित रणनीति के तहत काम करने की सलाह दी ताकि प्रदेश में आगामी होने वाले चुनाव में पार्टी को विजय दिलाई जा सके।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में हम हारे हैं, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में हमें इस बार ज्यादा वोट मिला है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पेपर लीक मामले में कमेंट पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव शीशे के घर में रहते हैं, बड़बोले न बने। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा मुखिया अखिलेश यादव की जोड़ी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि साल 2017 के चुनाव में हमने उन्हें हराया है इस बार बिल्ली के भाग्य से छींक टूट गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor